चतरा__पिता के आंखों के सामने रिजर्व वायर डैम में डूबा बेटा,हुई मौत

लोकेशन=चतरा,झारखंड हजारीबाग ब्यूरो कुलदीप कुमार दास की रिपोर्ट टंडवा (चतरा):एनटीपीसी के सहायक कंपनी सिंपलैक्स में कार्यरत प्रदीप साव के पुत्र दीपू साव एनटीपीसी द्वारा निर्मित रिजर्व वायर डैम में डूबने से मौत हो गया।यह घटना शुक्रवार को अहले सुबह छः बजे की है। मिर्तक की पहचान रामगड़ थाना क्षेत्र के भुरकुंडा पटेल नगर निवासी प्रदीप साव के 26 वर्षीय पुत्र दीपू साव के रुप मे किया गया। घटना की सुचना पाते ही टंडवा पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को गहरे पानी से रस्सी वा झगर के सहयोग से बाहर निकाला गया। शव निकलते ही मिर्तक के अन्य साथी उचित मुआबजे की मांग को लेकर कुछ देर शव उठाने नही दिया।जिसके बाद एनटीपीसी के सहायक कंपनी सिम्पलैक्स तथा मजदुर के ठिकेदार द्वारा 51-51 हजार रुपये का तत्काल सहयोग राशि दिया गया।जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंचे टंडवा अंचलाधिकारी विजय कुमार दास ने आपदा राहत कोष से चार लाख रुपये का मुआबजा दिलाने का आश्वासन दिया उसके बाद शव को उठाने दिया।इधर पुलिस शव को कब्जे मे कर पोस्मार्टम के लिए चतरा भेज दिया। जानकारी के अनुशार मृतक अपने पिता प्रदीप साव के साथ सिम्पलैक्स कंपनी मे एक ठिकेदार के अंदर सरीया सिमेंट का काम करता था। बताया गया कि शुक्रवार सुबह शौच के बाद वह रिजर्वायर मे पैर हाथ धो रहा था। इसी बीच उसका पैर फिसलने से गहरा पानी मे चला गया। पास खड़े मृतक के पिता वा अन्य साथी उसे बचाने का कोशिश किया पर किसी को तैराकी नही जानने के कारण मृतक दीपू साव गहरे पानी मे चला गया।जिसके बाद उसकी मौत हो गई और काफी खोज बीन के बाद उसका शव दो घंटे बाद गहरे पानी से झगर के सहयोग से शव निकाला गया। घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों का कहना है कि एनटीपीसी द्वारा इस तालाब के चारों ओर तार से घेराव नहीं करेगी तो आए दिन घटना घटते रहेगी जिसकी जवाबदेही एनटीपीसी प्रबंधन की होगी

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *