
गोमो के तोपचांची थाना क्षेत्र मे स्थित संत थॉमस हाई स्कूल में जो हुआ, वो किसी फिल्म से कम नहीं! एक छात्र अपना हक मांगने गया और वहां उसकी कुटाई हो गई! “एडमिट कार्ड में गड़बड़ी, पैसे की वसूली, और फिर छात्रों की धुनाई—ये स्कूल है या अखाड़ा? बारहवीं के छात्र प्रिंस कुमार यादव का एडमिट कार्ड गलत बना दिया गया—माता-पिता का नाम, रोल नंबर, सबकुछ गड़बड़! पैसे भी वसूले गए, लेकिन सुधार नहीं हुआ! जब बेचारा प्रिंस अपना हक मांगने पहुंचा, तो गुंडों ने उसकी धुनाई कर दी। “पढ़ाई की जगह पिटाई, ये कैसी पढ़ाई?” मारपीट में दो छात्र घायल हो गए और स्कूल प्रबंधन क्या करता? “गायब हो गया जैसे भ्रष्टाचार की पोल खुलते ही नेता!” पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन क्या सच में दोषियों को सजा मिलेगी या मामला रफा-दफा हो जाएगा? अब सवाल ये है कि “स्कूल में ज्ञान मिलेगा या घाव?” क्या शिक्षा के नाम पर ऐसी दबंगई सही है? प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, नहीं तो आने वाले दिनों में स्कूलों में बैग की जगह लाठी लेकर जाना पड़ेगा! “गुंडों की पाठशाला बंद करे , शिक्षा को आज़ाद करे !”