
तेलंगाना के नगरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) सुरंग में 48 घंटे से अधिक समय से 8 मजदूर फंसे हैं। इन मजदूरों और इंजीनियरों की टीम सुरंग में पानी का रिसाव रोकने के लिए काम कर रही थी, तभी सुरंग का तीन मीटर लंबा हिस्सा ढह गया। बचाव कार्य में भारतीय सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य टीमें जुटी हैं, लेकिन कीचड़ और मलबे की वजह से राहत कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। सुरंग के अंदर फंसे लोग झारखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और जम्मू-कश्मीर से हैं। बचाव टीम ने लगभग 13.5 किलोमीटर की दूरी तय की है, लेकिन कीचड़ और मलबे की वजह से 2 किलोमीटर हिस्सा बाधित है। टीम के पास एंडोस्कोपिक और रोबोटिक कैमरों की मदद भी ली जा रही है। तेलंगाना सरकार ने इस अभियान की निगरानी के लिए मंत्रियों को तैनात किया है। यह सुरंग 1980 में बनाई जानी शुरू हुई थी और अब तक इसकी लंबाई 43.93 किमी है, जिससे सूखा प्रभावित क्षेत्रों में पानी पहुंचाया जाता है।