शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने का सपना हर कोई देखता है, लेकिन उसे हकीकत में बदलने का साहस बहुत कम लोगों में होता है। बाघमारा के एक छोटे से कस्बे में, जहां लोग बड़े शहरों की चकाचौंध से कोसों दूर हैं, वहीं से एक नई उम्मीद ने जन्म लिया है—राइजिंग आरकेसी प्राइवेट लिमिटेड। चेयरमैन राज चौहान ने बागमरा विधायक शत्रुघन महतो बुके देकर स्वागत किया। इसके पश्चात राज चौहान सर ने बताया यह स्टार्टअप प्रधानमंत्री की सोच और आत्मनिर्भर भारत योजना से प्रेरित होकर शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को राज चौहान सर एंड्रॉयड एप्प के माध्यम से हर छात्र तक पहुँचाना है। इस कंपनी का संकल्प ही है कि बड़े-बड़े कोचिंग संस्थानों की महंगी फीस के बोझ से छात्रों को मुक्त किया जाए। और हर छात्र को सबसे किफायती दरों पर बेहतरीन ऑनलाइन शिक्षा दे।

सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि अगर कोई छात्र इस डिजिटल क्लासरूम से पढ़ाई करने के बावजूद परीक्षा में असफल हो जाता है, तो उसकी पूरी फीस वापस कर दी जाएगी! यह केवल शिक्षा नहीं, बल्कि एक क्रांति की पहल है, जो पूरे देश में बदलाव लाने का शक्ति रखती है। हालांकि आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में, जहां बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, निर्देशक देव चौहान,ऑडिटर सीए नवीन बरनवाल,आई. टी मैनेजर निलेश,समाजसेवी राजू शर्मा,मदन महतो, दीपक प्रसाद, बब्लू मिश्रा,देवानंद चौहान,मनोज चौहान,सुनील चौहान सहित कई लोग उपस्थित थे. इस अवसर पर विधायक शत्रुघ्न महतो ने भी इस पहल की सराहना की और कहा जिस तरह से यह एड-टेक कंपनी छोटे शहरों से शुरू होकर पूरे देश में डिजिटल शिक्षा का परचम लहराने की तैयारी कर रही है, यह न केवल बाघमारा बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व की बात है। अब देखना यह होगा कि यह सपना कितनी ऊंची उड़ान भरता है,