महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पाकुड़ नगर थाना में शान्ति समिति की बैठक हुई । इस बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी ने की। उक्त बैठक में पाकुड़ के सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि, शिवरात्रि कमिटी प्रतिनिधि के अलावा राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। इस बैठक में नगर थाना क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाजसेवक और कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। बैठक के दौरान, एसडीएम साइमन मरांडी ने महाशिवरात्रि के त्योहार को लेकर शांति बनाए रखने की अपील की और भाईचारा कायम रखने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यह त्योहार प्रेम, सद्भावना और एकता का प्रतीक है और इसे शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाना चाहिए।

बैठक में अंचल अधिकारी भागीरथ महतो, नगर थाना प्रभारी प्रयागराज राय, पुलिस अवर निरीक्षक कन्हैया कुमार, सनातन मांझी और पुलिस बल के सदस्य भी उपस्थित थे। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य महाशिवरात्रि के त्योहार को लेकर शांति और सौहार्द कायम रखना था। यह बैठक महाशिवरात्रि के त्योहार को लेकर शांति और सौहार्द कायम रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें उम्मीद है कि यह त्योहार हमारे समाज में प्रेम, सद्भावना और एकता को बढ़ावा देगा। उक्त बैठक में मुख्य रूप से शोभायात्रा निकाले जाने के मार्ग व शोभायात्रा में बजाए जाने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्र के बाबत चर्चा की गई। बैठक में अनुग्रहित प्रसाद साह, हिसाबी राय, भास्कर पांडे, विश्वनाथ भगत, पंकज साह, अनिकेत गोस्वामी, भगीरथ तिवारी, सोमनाथ घोष, सुरेश अग्रवाल, मुकेश सिंह व सुजीत विद्यार्थी उपस्थित थे।