हर साल की तरह इस साल भी महा शिवरात्रि पूजा को लेकर जामुड़िया पुलिस थाना के सभागार में एक शांति बैठक का आयोजन किया गया था। माध्यमिक की परीक्षा समाप्त हो चुकी है और उच्च माध्यमिक की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होने वाली है। वही आने वाले 26 तारीख को महा शिवरात्रि पूजा है जिसको लेकर जामुड़िया थाना की ओर मे क्षेत्र के विभिन्न पूजा समितियों को लेकर एक शांति बैठ किया गया जहां सरकार के द्वारा जारी निर्देशो का पालन करने पर जोर दिया गया।बैठक में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान उपस्थित लोगों ने शिवरात्रि पर्व के अवसर पर मंदिरों में होने वाले भीड़ भाड़ स्थल पर पुलिस बल की गस्ती और निगरानी होने की बात कही। इस दौरान कहां गया कि किसी प्रकार की घटना हो तो इसकी जानकारी तत्काल थाना को दें वही पुलिस द्वारा किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए विभिन्न पुजा समितियों पर निगरानी की जाएगी।इस मौके पर जामुड़िया थाना प्रभारी सौमेंद्रनाथ ठाकुर, जामुड़िया ट्रैफिक गार्ड प्रभारी प्रसेनजीत मंडल, चुरुलिया फांड़ी के कार्यवाहक अधिकारी सुशोवन बनर्जी, केंदा फांड़ी प्रभारी लक्ष्मीरायण डी, श्रीपुर फांड़ी प्रभारी मेहराज अंसारी, थमुड़िया थाने के एसआई सुभाष बंडयोपाध्याय, प्रदीप मुखर्जी, अब्दुल हाउस, सुष्मिता बौरी, मुस्तफिज़ हसन, घनश्याम जयशबाल, अनिमेश बनर्जी, जैमुन रसिद के अलावा विभिन्न शिवरात्री पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे।

इस बारे में तीन नंबर वार्ड के पार्षद अब्दुल हाउस ने कहा कि इस साल 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाया जाएगा सरकार हर त्यौहार पर शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने के लिए सभी प्रकार के इंतजाम करती है उन्होंने कहा कि तीन मार्च से उच्च माध्यमिक की परीक्षाएं शुरू हो रही है इसे देखते हुए पूजा कमिटियों से अनुरोध किया गया है कि वह माइक की आवाज को कम रखें। वही जामुड़िया थाना प्रभारी सोमेंद्र नाथ ठाकुर ने बताया कि महा शिवरात्रि का त्यौहार मनाया जाएगा, सरकारी दिशा निर्देशों के बारे में सभी पूजा समितियां को बता दिया गया है उन्होंने कहा कि माध्यमिक की परीक्षा समाप्त हुई उच्च माध्यमिक की परीक्षा भी शुरू होने वाली है अभी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है ऐसे में पूजा समितियां को विभिन्न दिशा निर्देश जारी किए गए हैं और उनका पालन करते हुए ही पूजा का आयोजन किया जाना है उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं किया जाना चाहिए जिससे समाज में अशांति फैले और इसके लिए पुलिस प्रशासन कड़ी निगरानी रखेगी उन्होंने कहा कि कुछ और सामाजिक तत्व इन अवसरों पर अशांति फैलाने की कोशिश करती है पुलिस प्रशासन की तरफ से उनसे सख्ती से निपटा जाएगा।