लोकेशन गिद्धौर प्रखंड संवाददाता धनंजय कुमार आमोद अनियंत्रित ट्रक दुकान में घुसा, हजारों रुपए की सामान क्षतिग्रस्त ट्रक हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल गिद्धौर। थाना क्षेत्र के रतनपुर मोड़ के समीप शुक्रवार को जमुई की और से तीव्र गति से आ रही एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक दुकान में जा घुसा। जिससे दुकान में रखे हजारों रुपए की समान क्षतिग्रस्त हो गई। वही इस ट्रक हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की पहचान गेनाडीह निवासी रामचन्द्र शर्मा के पुत्र प्रकाश शर्मा के रूप में हुई। गंभीर रूप से घायल प्रकाश शर्मा को स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए जमुई अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर के द्वारा इलाज किया जा रहा है। वही घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा गिद्धौर पुलिस दी गई।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।जानकारी के अनुसार जमुई की तरफ आ रही एक ट्रक अनियंत्रित होकर अनिल कुमार सिंह के दूकान में घुस गई।वही दुकान के पास खड़े प्रकाश शर्मा दैनिक मजदूरी करने के लिए गिद्धौर जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रहा था। जो ट्रक के टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि घटना के बारे में जानकारी देते हुए दुकान मालिक अनित कुमार सिंह ने बताया कि रोज की भाती आज भी सुबह दुकान खोल कर बैठे थे, तभी जमुई की तरफ से तेज गति से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुस गया। जिससे दुकान में रखा सारा समान क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया दुकान में लगभग डेढ़ लाख रुपए की समान की क्षति हुई है।इस हादसे समहे ग्रामीणों ने एक सुर में कहा कि वाय पास सड़क से बालू लदे ट्रक का परिचालन नही हो,जिसकी हम सभी ग्रामीण जिला प्रशासन से मांग करते है।क्योंकि इस सड़क मार्ग से स्कूल के बच्चों का आना जाना लगा रहता है। जिसके कारण हम सभी ग्रामीणों को हमेशा भय व्याप्त रहता है। वही पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को थाने ले जाकर मामले की छानबीन में जुट गई।
Posted inBihar