प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम दर्ज करवाने के नाम पर ठग 400 से 500 रुपए की मांग प्रधानमंत्री आवास योजना के चयन को लेकर देवघर जिले के प्रखंड सोनारायठाड़ी जरका 01 पंचायत के रोजगार सेवक द्वारा किये जाने वाले जिओ टैग के नाम पर अवैध वसूली का धंधा परवान चढ़ने लगा है दरअसल मामला ज़रका 01 पंचायत के भिखोडीह गांव का है रोजगार सेवक वेंकटेश्वर यादव सूची में नाम दर्ज कराने के नाम पर 500 रु खुलेआम अवैध वसूली कर रहे हैं जब इसकी जानकारी हमने ज़रका 01 पंचायत के मुखिया सुमित कुमार

को दिया तो मुखिया जी ने साफ़ शब्दों में कहा की जिओ टेक के नाम पर किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं देना है वही आवास पाने योग्य नरेश मंडल,गीता देवी ,मेनका देवी , पोदीमा दैवी वही सुनीता देवी का कहना है कि मेरे सासू मां से 500 रु ले लिया गया लाभुकों ने कहा कि हम लोगों से₹500 का डिमांड करते हैं ,तब पर भी ग्रामीण 300 400 रुपया देकर ही अपना जिओ टैगिंग करवा रहे हैं.