तोपचांची प्रखंड के चितरपुर पंचायत स्थित पिपराडीह गांव के ग्रामीण सड़क मांग को लेकर दर्जनों की संख्या में तोपचांची प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में अनिश्चिकालीन धरने पर बैठे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा,शनिवार से ग्रामीणों ने भूख हड़ताल पर रहने की बात कही है. ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक हमारे गांव में सड़क नहीं बनी है,जिसके कारण हम सभी ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालात यह है कि अगर कोई व्यक्ति बीमार हो जाए या गर्भवती महिला को खटिया से सड़क तक लाना पड़ता है,ग्रामीणों ने कहा कि सड़क नहीं रहने के कारण गांव में स्कूल वाहन

नहीं आ सकता है जिसके कारण छोटे छोटे बच्चों को पैदल स्कूल आना पड़ता है. वहीं बरसात के मौसम में यह स्थिति और भी गंभीर हो जाती है, ग्रामीणों ने कहा कि अपनी समस्या को लेकर । कई बार विधायक, सांसद, बीडीओ, सीओ और धनबाद के अन्य पदाधिकारियों तक अपनी गुहार लगा चुके हैं। लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ।