वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद जी महाराज का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह जोजो और जॉनी नामक पपेट्स से बात करते हुए हंसी से लोटपोट हो रहे हैं। यह वीडियो श्री हित राधा केली कुंज आश्रम का है, जहां वेंट्रिलो क्विज्म (पेटबोली) कलाकार राहुल मिश्रा ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। राहुल मिश्रा अपने साथ

जोजो और जॉनी नामक दो पपेट्स लेकर आए थे। जब पपेट्स ने आपस में बातचीत की और प्रेमानंद महाराज से उनका नाम पूछा, तो पपेट्स ने हंसी-हंसी में जवाब दिया, “आपका नाम प्रेमानंद महाराज है!” इस पर प्रेमानंद महाराज ठहाके लगाकर हंस पड़े, और उनके साथ आश्रम में उपस्थित शिष्य भी हंसी में शामिल हो गए।