नवादा के शोभिया मंदिर के समीप स्थित कावेरी कॉटेज हॉल में छत्रपति शिवाजी महाराज के जयंती के मौके पर नवादा के रक्तवीरों को सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर छत्रपति शिवाजी सेवा संस्थान नवादा के बैनर तले अध्यक्ष कैलाश विश्वकर्मा एवं संयोजक जितेंद्र प्रताप जीतू के नेतृत्व में जिले के सभी रक्तवीरों को मोमेंटो एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवादा सदर डीएसपी हुलास कुमार ,एसडीओ अखिलेश प्रसाद ,भाजपा नेता अनिल कुमार अन्नू,समाजसेवी राजीव सिन्हा एवं नवादा आईकॉन राहुल वर्मा थे। आयोजकों द्वारा आगत अतिथियों को पुष्पगुच्छ ,अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छत्रपति शिवाजी महाराज एवं मां भारती के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। आयोजक व क्षत्रपति शिवा जी महाराज के संयोजक जितेंद्र प्रताप जीतू ने कहा नवादा अब

रक्तदान का हब बन गया है। पूरे भारत से रक्तदान के लिए नवादा क्षत्रपति शिवा जी सेवा संस्थान को फोनकर रक्त के लिए मांग किया जाता है। अब तक हजारों की संख्या में रक्त उपलब्ध कराकर लोगों को जीवनदान देने का काम किया गया है। जब भी नवादा एवं पूरे देश के लोगों को जरूरत हुआ हम और हमारा टीम बढ़-चढ़कर आगे आया और रक्त उपलब्घ कराया गया। उन्होंने कहा हमारा कोई टीम नहीं है ,लेकिन हमें नवादा के किसी भी समाजसेवी को फोन कर दिया तो तत्काल रक्त व्यवस्था हो जाता है। आज तक सैकड़ों लोगों ने रक्तदान शिविर या जरूरतमंद लोगों को जरूरत पड़ने पर रक्त उपलब्घ किया गया है।