तृणमूल कांग्रेस के पूर्व पार्षद मानस रॉय और उनके बेटे अभ्रनिल रॉय को दुर्गापुर पुलिस ने आर्थिक धोखाधड़ी के आरोप में मंगलवार रात को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी दुर्गापुर नगर निगम के 32 नंबर वार्ड के पूर्व पार्षद पर लगे मोबाइल ईएमआई, क्रेडिट कार्ड फ्रॉड सहित लाखों रुपये की हेराफेरी के आरोपों के आधार पर हुई। वहीं पूर्व तृणमूल कांग्रेस पार्षद मानस राय और उनके बेटे की गिरफ्तारी को लेकर दुर्गापुर शिल्पांचल में राजनीतिक घमासान मच गया है। इस मुद्दे पर एक तरफ जहां बीजेपी द्वारा तृणमूल कांग्रेस को घेरने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं तृणमूल कांग्रेस ने इस पूरे मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया है।

बुधवार को पूर्व पार्षद मानस राय और उनके बेटे अभ्रनिल राय को जब दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया तो बीजेपी द्वारा प्रदर्शन किया गया। इतना ही नहीं पुलिस जैसे ही मानस राय और उनके बेटे को लेकर कोर्ट में पहुंची तो यहां पहले से प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने मानस राय और उनके बेटे को देखकर हाथों में जूता लेकर चोर-चोर के नारे लगाने लगे। इसे लेकर कोर्ट परिसर में भारी गहमागहमी का माहौल रहा। हालांकि पुलिस ने किसी प्रकार मानस राय और उनके बेटे को यहां से सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला और कोर्ट में ले गई। सूत्रों के अनुसार,मानस रॉय दुर्गापुर नगर निगम के 32 नंबर वार्ड से 2017-2022 तक पार्षद थे इस दौरान मानस रॉय और उनके बेटे पर आरोप है कि उन्होंने कई लोगों को धोखा देकर लाखों रुपये की ठगी की