
बलियापुर सी ओ पर लगाएं आरोप आत्मदाह करने की दी धमकी। जी हां कल दिनांक 18 फरवरी दिन मंगलवार को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक स्थित धरनास्थल पर बलियापुर से आए सैकड़ों की संख्या में स्त्री पुरुष ने बलियापुर सी. ओ. परवीन सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि इसके पूर्व जब इनलोगों ने बलियापुर प्रखंड में धरना प्रदर्शन किया था तब सी ओ प्रवीण सिंह ने उनकी सात सूत्री मांगों को मानने का आश्वाशन दिया था और अब उन मांगों से वे मुकर रहे हैं यही नहीं वे सरकारी जमीन और बीसीसीएल की जमीन का भी टैक्स वसूल रहे हैं उनकी सात सूत्री मांगों को दर्शक हमारे स्क्रीन पर भी देख सकते हैं। जब newz इंडिया 24 ने सी ओ प्रवीण सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि सारे आरोप झूठे और बेबुनियादी है प्रस्तुत है सहयोगी अजित मिश्रा के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।