लिट्टीपाड़ा सामुदायिक स्वस्थ केंद्र परिसर में मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी सुरक्षा व स्वास्थ कर्मियों पर हुए मारपीट करने वाले को जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर धरना पर बैठे। धरना में बैठे कर्मियों को समझाने पहुँचे अनुमंडलाधिकारी साइमन मरांडी व सिविल सर्जन व बीडीओ संजय कुमार की बात स्वास्थ कर्मियों नही मानी और उन्हें वापस लौटना पड़ा.पीड़ित नर्स सीलु सलिनी मुर्मू , रिंकू ऋषि हेम्ब्रम, माया मुर्मू, ओम प्रकाश पांडे,सीएचओ राहुल कुमार व अनिल कुमार ने कहा जब तक जिला प्रशासन लिखित नही देती है कि हमारे साथ अब कही भी कोई अप्रिय घटना नही होगी,उसकी सुरक्षा देंगे. तबतक हम सभी स्वास्थ कर्मी हड़ताल पर बैठे रहेंगे.जानकारी के अनुसार उत्क्रमित मध्य विद्यालय

झनागाडिया में सोमवार को फाइलेरिया का दवा खिलाने के पश्चात कुछ बच्चे को जी मिचलाने लगा था पर कोई छति नही हुई थी. बच्चों के अभिभावक द्वारा स्वस्थ कर्मियों के साथ मारपीट करने के साथ अभद्र व्यवहार किया था. मारपीट में सीलु सलिनी मुर्मू बुरी तरह घायल हो गयी थी, जिससे नाराज स्वास्थ कर्मियों ने मंगलवार को धरने पर बैठ गए.स्वास्थ कर्मी का कहना है कि जब तक हम लोगो को सुरक्षा जिला प्रशासन नही देगी तथा मारपीट करने वाले महिलाओ को ग्रिफ्तार पुलिस अविलम्ब करे.तबतक हम लोग काम पर नही लौटेंगे. धरना पर बैठे कमी पुलिस प्रशासन के खिलाप जमकर नारे लगा रहे थे .जिला प्रशासन की ओर से एसडीओ साइमन मरांडी व बीडीओ संजय कुमार ने सभी स्वास्थ कर्मियों को समझाने का प्रयास किया और कहा यह घटना थी हमेशा नही होगी जिला प्रशासन आपके साथ है ।