प्रखंड के ग्राम कटकमदाग में पासवान समाज की ओर से राहू पूजा का आयोजन किया गया। भक्तों ने दहकते अंगारे पर नंगे पांव चलकर भक्ति और शक्ति का आस्था दिखाया। चतरा के शीला गांव से पधारे शंभू भगत व उनके सहयोगियों ने पूजन विधान संपन्न कराया। भगत ने तलवार पर खड़े होकर शक्ति का परिचय दिया। कई भक्तों ने खौलते हुए दुध से कसेली, सिके व कौड़ी हांथ से निकालकर आस्था दिखाई। दिनभर पूजन विधान के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। तीन दिवसीय राहू पूजा में सोमवार को भगत का आगमन के बाद नगर भ्रमण हुआ। मंगलवार को अहले सुबह प्रथम अग्नि परीक्षा भक्तों ने अंगारे पर चलकर भक्ति दिखाई। बुधवार को भंडारा का आयोजन होगा। पूजन विधान में यजमान के रुप में तेजू पासवान सपत्नी शामिल हुए। इस अवसर पर समाज के गणमान्य लोगों की पगड़ी पोसी की गई।

पूजन कार्यक्रम संपन्न बनाने में किशोरी पासवान, भुनेश्वर पासवान, चेतलाल पासवान, जगदीश पासवान, गंदौरी पासवान, सीताराम पासवान, सूरज पासवान, देवा पासवान, नागेश्वर पासवान, धनेश्वर पासवान, नरेश पासवान, सुखदेव पासवान, मनोज पासवान, दीपक पासवान, निर्मल पासवान, सोनू पासवान, डेबिट पासवान, अविनाश पासवान, कामेश्वर पासवान, गुड्डू पासवान, देबू पासवान के अलावे प्रकाश पासवान भीखू पासवान, संतोष पासवान, कटकमदास मुखिया प्रतिनिधि सुनील यादव, उप मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार, बसंत यादव, सुरेश राम, डालेश्वर पासवान, उमेश पासवान सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।