17/02/2025 (सोमवार) -शहीद कॅप्टन करमजीत सिंह बक्शी की अंतिम अरदास का कार्यकर्म हुआ l सुबह 11.30 बजके पिछले 48 घंटे से रखे हुवे श्री अखंड पाठ साहेब की समाप्ति गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के परिसर में हुई l उपरांत बैरागमई दीवान में हज़ारीबाग के ग्रंथि भाई परमजीत सिंह जी ने कीर्तन किया एवं पटना साहेब से आये हजूरी रागी जत्था भाई कविंदर सिंह जी ने बैरागमई कीर्तन किया l 1.30 बजे के करीब श्रद्धांजलि स्वरुप तक्थ श्री हरमंदिर साहेब पटना के जनरल सेक्रेटरी सरदार इंदरजीत सिंह, झारखण्ड गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष सरदार शैलेंदर सिंह, झारखण्ड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष (मंत्री) सरदार ज्योति सिंह मथारू, जमशेदपुर सेंट्रल गुरुद्वारा के पूर्व अध्यक्ष सरदार गुरमुख सिंह मुखे, धनबाद से सरदार गुरजीत सिंह, रामगढ से सरदार बलजीत सिंह बेदी, रांची से सरदार परमजीत सिंह, सरदार गगनदीप सिंह सेठी, सरदार अमरजीत सिंह दुहरा, सरदार अस्मित सिंह सेठी आदि ने दी l बैरागमई दीवान में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ जी ने शिरकत की एवं कैप्टेन करमजीत सिंह बक्शी के माता पिता एवं बहन को संतावना दी l हज़ारीबाग के विधायक श्री प्रदीप प्रसाद जी ने भी परिवार को संतावना दी एवं कैप्टेन करमजीत सिंह बक्शी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी l समाज सेवी शारदा नन्द सिंह जी ने भी पुष्प

अर्पित कर श्रद्धांजलि दी l गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के तरफ से तक्थ श्री हरमंदिर साहेब के जनरल सेक्रेटरी एवं झारखण्ड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष (मंत्री) सरदार ज्योति सिंह मथारू जी के द्वारा देश के लिए शहीद हुवे उनके पुत्र कैप्टेन करमजीत सिंह बक्शी जी के माता पिता को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया l 2.00 बजे अंतिम अरदास की गई उपरांत गुरु का लंगर वितरित हुआ l लंगर में सभी समाज के लोगो ने हिस्सा लिया एवं सेवा भी की l अर्श कन्या विद्यालय के बच्चों ने भी लंगर किया l एन सी सी के बच्चो ने भी लंगर में सेवा की l परिवार के इस दुःख के घड़ी में जिन भी लोगो ने परिवार का ढाढस बढ़या एवं इस दुःख के घड़ी में सम्मलित होकर कैप्टेन करमजीत सिंह बक्शी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा हज़ारीबाग कमिटी उनका दिल से धन्यवाद करती है l