
आज दिनांक 17/02/2025 को जोराफाटक धनसार स्थित मल्टी टेक आई टी आई में धनबाद साईबर थाना की तरफ से साईबर अपराध से बचने के लिए सभी को जागरूक किया गया। मौके पर साईबर डी एस पी श्री संजीव कुमार जी, साईबर थाना प्रभारी श्री अक्षय कुमार जी और धनसार थाना प्रभारी श्री मनोज पाण्डेय जी उपस्थित थे।