भारत और ओमान के बीच दोस्ती को एक नया आयाम मिलने जा रहा है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, ओमान की राजधानी मस्कट में आयोजित आठवें हिंद महासागर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने ओमान के विदेश मंत्री बद्र अलबुसैदी से मुलाकात की और व्यापार, निवेश और ऊर्जा के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर विस्तृत चर्चा की। जयशंकर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “आज सुबह ओमान के विदेश मंत्री बद्र अलबुसैदी से मिलकर बहुत खुशी हुई। मैंने आठवें हिंद महासागर सम्मेलन की सफल मेज़बानी के लिए उनके व्यक्तिगत प्रयासों की सराहना की।”

इसके बाद उन्होंने कहा, “हमने व्यापार, निवेश और ऊर्जा के मुद्दों पर परस्पर सहयोग पर व्यापक चर्चा की।” एक और अहम पहलू है, कि भारत और ओमान के राजनयिक संबंधों के 70 साल पूरे हो गए हैं। इस ऐतिहासिक मौके पर, दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ पर एक प्रतीक चिह्न जारी किया। इसके साथ ही, दोनों नेताओं ने ‘मांडवी टू मस्कट: इंडियन कम्युनिटी एंड शेयर्ड हिस्ट्री ऑफ इंडिया एंड ओमान’ नामक पुस्तक का भी विमोचन किया, जो दोनों देशों के ऐतिहासिक संबंधों को प्रदर्शित करती है। ओमान सरकार के अनुसार, अगस्त 2024 तक ओमान में लगभग 664,783 भारतीय नागरिक रह रहे हैं, जो दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत करते हैं।