ओबेदुल्लागंज__पद्मविभूषण स्व सुंदर लाल पटवा की 98 वीं जयंती, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

ओबेदुल्लागंज में पूर्व मुख्यमंत्री पद्म विभूषण स्व. सुंदर लाल पटवा की स्मृति में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें भोपाल के पालीवाल अस्पताल से आई 40 डॉक्टरों की टीम ने लगभग 1000 पंजीकृत हुए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में डिजिटल एक्स रे, सोनोग्राफी, नेत्र जांच, अस्थि रोग और त्वचा संबंधी रोगों की विस्तृत जांच की गई। अधिकतर लोगो को पैथालॉजी तथा एक्स ray की रिपोर्ट भी तुरंत दी गई। आराध्य पारमार्थिक सेवा संस्थान रायसेन और पालीवाल अस्पताल के तत्वाधान में बड़ी संख्या में लोगों ने सेवाओं का लाभ लिया। आराध्य संस्थान के अध्यक्ष और भोजपुर विधान सभा के विधायक सुरेंद्र पटवा ने इस शिविर का विधिवत शुभारंभ किया और स्व. सुंदर लाल पटवा के लोककल्याणकारी कार्यों का उल्लेख कर उनके जीवन के विभिन्न उद्येश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने संपूर्ण जिले और विधान सभा में स्व. सुन्दर लाल पटवा की जन्मजयंती पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी भी साझा की। उन्होंने कल 11 नवंबर को सुल्तानपुर में मुख्यमंत्री द्वारा स्व. पटवा की प्रतिमा के अनावरण में सभी को आमंत्रित किया पालीवाल अस्पताल के डा. जयप्रकाश पालीवाल ने स्व. सुन्दर लाल पटवा के भोजपुर क्षेत्र के प्रति समर्पण और स्नेह का उल्लेख करते हुए इस शिविर में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी सभी लाभार्थियों को दी। इस अवसर पर रायसेन के सीएमएचओ दिनेश खत्री, बीएमओ अरविंद चौहान, डा. ज्योति सिंह सहित समस्त नगर परिषद जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *