धनबाद मंडल रेल अस्पताल के स्थापना के 100 वर्ष पूरा होने पर मंडल की ऐतिहासिक विरासत एवं विकास यात्रा को याद करते हुए आज दिनांक 15.02.25 को धनबाद मंडल रेल अस्पताल में शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल किशोर सिन्हा के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया । साथ ही इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन, धनबाद मंडल की अध्यक्षा श्रीमती गरिमा सिन्हा सहित पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन,धनबाद मंडल की अन्य सदस्याएं एवं मंडल के उच्चाधिकारीगण, चिकित्सकगण, अतिथिगण और कर्मचारीगण उपस्थित थे । इस अवसर पर धनबाद मंडल रेल अस्पताल के 100 वर्षों के ऐतिहासिक

सफर को बेहद ही खूबसूरत और रोचक अंदाज में संजोए एक फोटो प्रदर्शनी लगाया गया जिसका मंडल रेल प्रबंधक एवं अतिथियों ने अवलोकन किया ।
इस ऐतिहासिक अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल किशोर सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि आज का यह अवसर हम सभी के लिए गर्व, प्रेरणा और संकल्प का प्रतीक है । धनबाद मंडल रेल अस्पताल में आधुनिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना हमारा उद्देश्य होगा |