रामलला के दर्शन के लिए रामनगरी में गणतंत्र दिवस के दिन से आस्था का जो ज्वार उमड़ा, वह अब तक नहीं थम सका है। यह महाकुंभ का पलट प्रवाह है या श्रद्धालुओं की अगाध आस्था, रामलला व उनके प्रिय दूत बजरंग बली के दरबार में भक्तों का नित्य आगमन जारी है।

प्रयागराज से दिन भर बड़े-बड़े वाहनों से श्रद्धालुओं का आगमन होने से अयोध्या में पिछले पखवारे भर से लागू किए गए प्रतिबंध पूर्व की तरह ही चल रहे हैं। इस कारण अब स्थानीय लोग भी अपने घरों में ही कैद होकर रह रहे हैं। शुक्रवार को स्थिति यह रही कि रामजन्मभूमि पथ व भक्तिपथ ही नहीं, रामपथ भी श्रद्धालुओं से खचाखच भरा नजर आया।