ग्राम पंचायत प्रशासन का मुख्य केंद्र सचिवालय होता है, जहां से ग्रामीणों के कल्याण और विकास कार्यों का संचालन किया जाता है। लेकिन जब पंचायत सचिवालय तक पहुंचने का रास्ता ही दुर्गम हो और वहां जिम्मेदार प्रतिनिधि भी नियमित रूप से उपस्थित न रहें, तो आम जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। तोपचांची प्रखंड के गूंधास पंचायत में भी ऐसी ही स्थिति बनी हुई है ग्रामीणों की शिकायत है कि पंचायत के मुखिया महीने में कुछ ही बार ही सचिवालय में बैठते हैं इस कारण लोगों को अपने छोटे-छोटे कामों के

लिए बार-बार चक्कर लगाने पड़ते हैं वही मुखिया लक्ष्मी नारायण का कहना है कि पंचायत सचिव अपनी ज़िम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं और सचिवालय में एक बार भी नहीं बैठते। उन्होंने यह भी बताया कि पंचायत सचिव की लापरवाही के कारण पंचायत के कार्य ठप पड़े हैं।