देवघर जिले के प्रखण्ड देवीपुर पंचायत दरंगा के ग्राम कोल्हड़िया के बास्की ठाकुर 12 तारीख को मध्य रात्रि काशीडीह मोड़ पर अज्ञात वाहन के द्वारा धक्का मार देने के चलते मोड़ पर अचेत अवस्था में गिरा हुआ था देवीपुर थाना के थाना प्रभारी संदीप कृष्ण जी एवं सहयोगी के साथ मोड़ पर पहुंचे और बेहतर इलाज के लिए सरकारी हॉस्पिटल देवघर भेज दिया गया इलाज के दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया इसके बाद पोस्टमार्टम कर शव को शव हाउस में जांचों उपरांत लावारिस समझकर रख दिया इधर इनके परिजन इधर-उधर खोजने में परेशान थे सोशल मीडिया के माध्यम से किसी तरह पता चला की काशीडीह मोड़ पर 12 तारीख को मध्य रात्रि अज्ञात वाहन के द्वारा बुजुर्ग को धक्का मारा है उसको हॉस्पिटल भेजा

है देवीपुर थाना के सहयोग से तब जाकर इनके परिजन पता चला की बास्की ठाकुर का ही काशीडीह मोड़ पर अज्ञात वाहन के द्वारा धक्का मारा है वह शव सरकारी हॉस्पिटल देवघर में है पूर्व जिला परिषद सदस्य महेंद्र यादव को टेलीफोन के माध्यम से संपर्क किया और बोला हमको मदद करिए पूर्व जिला परिषद सदस्य महेंद्र यादव ने अस्पताल से शव दिलाने के लिए देवीपुर थाना से रिलीज पेप्पर दिला दीए इनके परिजन के साथ रिलीज पेप्पर थाना से लेकर सरकारी हॉस्पिटल देवघर पहुंचे और मध्य रात्रि को शव हाउस से शव को परिजन को दिलाने का काम किया और मोक्ष वहां के द्वारा ग्राम कोल्हड़िया भिजवाने का काम किया ताकि परिजन सब मिलकर अंतिम संस्कार कर सके।