
उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल थाना सेक्टर 39 में नोएडा पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 प्रवासी बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस ऑपरेशन को स्थानीय खुफिया जानकारी और गोपनीय सूचना के आधार पर अंजाम दिया है। इन आरोपियों के पास से 6 फर्जी आधार कार्ड और एक फर्जी पैन कार्ड बरामद किया गया है। बता दें कि बीते काफी वक्त से बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में कार्रवाई का जा रही है। इससे पहले दिल्ली पुलिस लगातार दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में आज यूपी पुलिस ने भी कार्रवाई की है।