चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी और अच्छी खबर ये है कि श्रेयस अय्यर इस वक्त जबरदस्त फार्म में चल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भले ही वे अपने शतक से चूक गए हों, लेकिन उन्होंने विराट कोहली के सामने ही उनका रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। विराट कोहली ने सालों पहले ये कीर्तिमान रचा था, लेकिन अब श्रेयस अय्यर ने उनके अलावा भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रहे नवजोत सिंह सिद्धू को भी पीछे छोड़ दिया है। उम्मीद की जानी चाहिए कि आने वाले वक्त में भी श्रेयस का ये फार्म आगे भी जारी रहेगा। श्रेयस अय्यर ने अहमदाबाद वनडे में खेली 78 रनों की पारी

श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शानदार 78 रनों की पारी खेली। उन्होंने 64 बॉल का ही सामना किया और अपनी इस पारी के दौरान आठ चौके और 2 छक्के लगाने का काम किया। उन्होंने 121 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। श्रेयस अय्यर जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे थे, उससे लग रहा था कि वे आज शतक पूरा कर लेंगे, लेकिन वे आउट हो गए। लेकिन इस 78 रनों की पारी से ही उन्होंने विराट कोहली और नवजोत सिंह सिद्धू का रिकॉर्ड तोड़ दिया।