दमोह दिनेश शुक्ला ब्यूरो रिपोर्ट
निराश्रित ,पेंशनर्स ,ग़रीब मरीज़ को मिलेगी निःशुल्क एम्बुलेंस सुविधा।
एक कॉल करने पर एम्बुलेंस सेवा होगी आपके द्वार वो भी मुफ़्त।
समाज सेवी डॉ अजय लाल का बड़ा ऐलान।
आधारशिला संस्थान का समाज सेवा के क्षेत्र में एक और बढ़ता क़दम।
गरीब , निराश्रित लोगों को मिलेगी फ्री एम्बुलेंस सेवा।
दमोह के मिशन अस्पताल में होगी योजना लागू।
बहुत से लोगों की बच सकेगी -सकेगी जान
समाज सेवा के लिए हमेशा अग्रणी संस्था आधारशिला संस्था के निर्देशक डॉ अजय लाल समाज सेवा के कार्यों में हमेशा अग्रणी रहते हैं
दमोह नगरवासियों के लिए राहत भरी ख़बर सामने आई है अब किसी भी मरीज़ के लिए किसी भी वक़्त इमरजेन्सी में एम्बुलेंस की जरूरत पढ़ती है तो उसे निःशुल्क एम्बुलेंस की सुविधा मिलेगी वो भी ग़रीब असहाय निराश्रित विधवाओं , सीनियर सिटीजन और ग़रीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने लोगों के लिए
निःशुल्क एम्बुलेंस की सुविधा शुरु की है । ये नेक काम कर दिखाया है सामाजिक संस्था आधारशिला संस्थान के मुखिया समाज सेवी डॉ अजय लाल ने जिंसमें आपको एक कॉल पर तुरन्त एम्बुलेन्स आपके द्वार होगी ये सुविधा 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध रहेगी । किसी भी संबंधित मरीज़ के द्वारा फोन करने पर एम्बुलेन्स अस्पताल तक पहुंचाने के लिए मरीज़ को लेने घर पहुंच जायेगी। सामान्य मरीज़ों के लिए यह सुविधा अत्यन्त न्यूनतम चार्ज पर उपलब्ध होगी।
इस नेक काम की आज हर कोई तारीफ़ कर रहा है।
बाइट – अनुनय श्रीवास्तव ( एडवोकेट )
बाइट – डॉ अजय लाल ( निर्देशक आधारशिला संस्थान )