पीवीटीजी एवं दिव्यांग बच्चों के लिए एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम का हुआ आयोजन |

पीवीटीजी एवं दिव्यांग बच्चों के लिए एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम का हुआ आयोजन |

उपायुक्त ने बताया कि पीवीटीजी एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को एक्सपोजर विजिट करने का उद्देश्य उनका मनोबल बढ़ाना एवं विभिन्न नई जानकारी से अवगत कराना है। समावेशी शिक्षा के अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चे एवं पीएम जनमन के अंतर्गत प्रोजेक्ट प्रारंभ के तत्वावधान में 101 बच्चों का एक्सपोजर विजिट सह आत्मविश्वास निर्माण कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि ग्रामीण पृष्ठभूमि के बच्चों को एक्सपोजर विजिट के माध्यम से उनमें आत्मविश्वास जगाना, ज्ञान बढ़ना, मनोबल बढ़ाना है एवं विभिन्न नई जानकारी से अवगत कराना है।

जिले के सभी प्रखंडों से पीवीटीजी एवं दिव्यांग बच्चों को एक्सपोजर विजिट के लिए लाया गया है। इस प्रकार के कार्यक्रम से दिव्यांग बच्चे भी अन्य बच्चों के साथ मिलकर शिक्षा ग्रहण करेंगे। एक्सपोजर विजिट अंतर्गत परिसदन, रेलवे स्टेशन, मॉडल थाना, सीएम स्कूल एक्सीलेंस पाकुड़, डीसी आवास, सदर अस्पताल, ओल्ड एज होम, आरसेटी सेंटर, फायर ब्रिगेड, समाहरणालय, सिदो-कान्हू पार्क, वीआईपी रोड का भ्रमण करवाया गया। साथ ही सूचना भवन में उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात एवं जिला के वरीय पदाधिकारियों द्वारा बच्चों से सीधा संवाद किया गया। मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, पीएमयू सेल के सभी कर्मी उपस्थित थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *