बाजपुर पुलिस ने दंगल के दौरान पहलवान को लात मारने के मामले में आरोपित के साथ ही अन्य के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूरे घटनाक्रम का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है।आयोजक सलीम रज़ा ने तहरीर में कहा कि उसने करबला मैदान सुल्तानपुर में तीन दिवसीय दंगल का आयोजन कराया था। सात नवंबर की शाम करीब पांच बजे दो पहलवानों के बीच कुश्ती चल रही थी। इसी दौरान पट्टी कलां घोसीपुरा निवासी हारुन ने एक पहलवान को लात मार दी।आरोप है कि कमेटी के सदस्यों के विरोध पर अरशद, तसलीम, अज्जू, अमान व उनके 10 अज्ञात साथियों ने मैदान में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। कुश्ती स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से लगी बैरिकेडिंग भी तोड़ दी। बाद में जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने नामजद पांच आरोपितों के साथ ही 10 अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पहलवान को लात मारने के पश्चात उपजे विवाद के दौरान फायरिंग करने व इसकी वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने एक युवक को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
Posted inLatest News