हजारीबाग में जनता दरबार, उपायुक्त ने समस्याओं के त्वरित समाधान के दिए निर्देश

हजारीबाग में जनता दरबार, उपायुक्त ने समस्याओं के त्वरित समाधान के दिए निर्देश

समाहरणालय सभागार में मंगलवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। उपायुक्त नैन्सी सहाय ने आमजनों की समस्याओं को सुना तथा इसके त्वरित समाधान के निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया। इस अवसर पर कई फरियादियों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन समर्पित किये। इस अवसर पर शहरी सहित विभिन्न प्रखंड से आये आवेदकों ने पीडीएस दुकान, मारपीट, आवास योजना का लाभ दिलाने, दाखिल खारिज, पेंशन, भूमि अतिक्रमण, दिव्यांगता साईकिल दिलाने, भूमि पर अवैध कब्जा आदि से संबंधित आवेदन देकर समाधान की मांग की। रूके हुए दिव्यांगता पेंशन चालू कराने का अनुरोध कोलघट्टी सदर की जीनत खातुन ने उपायुक्त के समक्ष बताया कि उनका दिव्यांगता पेंशन कई महीनों से रूका हुआ है जिससे उन्हें आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।

उपायुक्त ने तत्काल सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी को प्रेषित करते हुए इसके समाधान का निर्देश दियां वहीं चुटियारो के संतोष कुमार ने जनवतिरण प्रणाली दुकान फिर से चलाने, रूकसाना खातुन कटकमदाग ने घर में घुस कर मारपीट करने वाले पर कार्रवाई करने, टाटीझरिया के प्रभु रविदास ने आवास दिलाने, राजू पासवान चौपारण ने दाखिल खारिज के संबंध में जगतपाल महतो बड़कागांव ने जमीन की खतीयान और रसीद ऑनलाईन चढ़ाने, चलकुशा के दिव्यांग अजय कुमार वर्णवाल ने बैट्री साईकिल उपलब्ध कराने, पम्मी कुमारी ने सरकारी स्टाम्प बिक्रय हेतु जगह मुहैया कराने, सदर के शुभम कुमार खण्डेलवाल ने भूमि पर अवैध कब्जा हटाने, रामचन्द्र कुमार केरेडारी ने बिट के अनुसार परीक्षा फल निर्गत करने आदि से संबंधित आवेदन देकर इसके समाधान का अनुरोध किया। मौके पर आये सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को भेजते हुए जांचोपरांत त्वरित करने का निर्देश दिया गया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *