जी हां ,दिनांक 10.02.2025 को रोटरी क्लब ऑफ धनबाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अध्यक्ष राहुल व्यास जी ने सभी को बताया कि अमेरिका से रोटरी इंटरनेशनल के 24 सदस्यीय टीम का आगमन आज धनबाद में हुआ है जिसकी अगुआई रोटरी इंटरनेशनल की पास्ट डिस्ट्रिक गवर्नर नैंसी बार्बी कर रही है। ये टीम अगले 2 दिनों तक धनबाद में रोटरी क्लब के विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। जैसा कि हम सभी को पता है कि भारत को पोलियो मुक्त बनाने में रोटरी इंटरनेशनल का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है इसीलिए हर वर्ष रोटरी इंटरनेशनल की एन आई डी टीम भारत का दौरा करती है और पोलियो मुक्त अभियान का जायजा लेती है। इसी क्रम में ये सदस्यगण कल बाघमारा के क्षत्रु टांड़ में जा कर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाएंगे एवं वहां रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा संचालित सेंटर का मुआयना करेंगे। उसके उपरांत 12 फरवरी को ये दल रोटरी भवन , गोविंदपुर में रोटरी

डायलिसिस सेंटर एवं सहेली सेंटर का दौरा करेंगे तथा जीनियस पब्लिक स्कूल में 10 बच्चियों स्कॉलरशिप दिया जाएगा। इसके उपरांत ये दल जीवन ज्योति विशेष विद्यालय का दौरा करेगी एवं यहां स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के द्वारा आयोजित दिव्यागजनों हेतु निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर में हिस्सा लेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल व्यास, कणव बाली, कमल संघवी, संजय खेमका, संदीप नारंग, राजीव गोयल, संजीव ब्योत्रा, श्रीमती अनु नारंग, पार्थ सिंहा एवं रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के अन्य सदस्यगण मौजूद थे। प्रस्तुत है सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।