
इंग्लैंड के खिलाफ शानदार अंदाज में खेल रही टीम इंडिया अब आखिरी मुकाबले के लिए तैयार है। भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 12 फरवरी को खेला जाना है। इसके लिए भारतीय टीम अब अहमदाबाद पहुंच चुकी है। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम यानी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ये मैच खेला जाएगा। इस बीच सोमवार शाम को टीम इंडिया अहमदाबाद पहुंची, इसकी कुछ तस्वीरें बीसीसीआई की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं।