लोकेशन _धनबाद झारखंड रिपोर्टर _दिलीप कुमार मिश्रा संयुक्त ऑल इण्डिया जन आन्दोलन संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जन आन्दोलन तिरंगा सभा 9/11/22को रीजनल कार्यालय में सहारा पीड़ित जमाकर्ता एवम कार्यकर्ताओं के भुगतान हेतु एक दिवसीय धरना दिया गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संयुक्त ऑल इंडिया जन आन्दोलन मोर्चा ने कहा की प्रत्येक रिजन कार्यालय में धरना दिया जा रहा है।आगे15 नवंबर से जोनल कार्यालय पर भी धरना होगा। इसके बाद भी अगर सहारा प्रबंधन रास्ता नही खोलता तो आमरण अनशन होगा।भुगतान नहीं होने के कारण हमारे कई साथी आत्महत्या कर लिए हैं और प्रबंधन सिर्फ तारीख पर तारीख दिए जा रहा है। जिला अध्यक्ष धनबाद के संजीत कुमार सिंह ने कहा की धनबाद में दस लाख जमा करता हैं जिनका भुगतान नहीं हुआ है, सहारा इंडिया को सरकार संरक्षण दे रही है। कार्यकर्ता संजय कुमार निकुम्भ ने कहा की हम कार्यकर्ता के अलावा जमाकर्ता भी है हमे दोहरी जिम्मेवारी है। राष्ट्रपति महोदय को भी ज्ञापन दे चुके हैं। सरकार से निवेदन है की हमारी पैसों को भुगतान किया जाय नही तो हम सरकार के साथ खड़ा नही हो पाएंगे। ललित कुमार साव कतरास ब्रांच ने कहा की जमा करता पैसा जमा ना करें। सहारा इंडिया कोर्ट का भी अवहेलना कर रहा है
Posted inJharkhand