
बिहार सरकार ने किसानों पूर्वी चंपारण जिले की हरसिद्धि विधानसभा सीट से विधायक कृष्णनंदन पासवान को गन्ना मंत्री बनाया है। किसानों के उत्थान की जिम्मेवारी उनके ऊपर है, लेकिन खेती-किसानी में मंत्री जी के करीबी लोगों की रुचि नहीं है। किसानों के कुम्भ मेला आयोजन में जब मंत्री जी का भाषण चल रहा था और भाजपा के दो-दो विधायक सो गए। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री और मोतिहारी के सांसद राधामोहन सिंह और बिहार सरकार के श्रम मंत्री और गन्ना मंत्री की मौजूदगी में मोतीहारी के दो-दो कद्दावर नेताओं को नींद आ गई। सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में भाजपा के पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार और गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी भरे मंच में ही सो गए।