हजारीबाग वनांचल प्लस टू विद्या मंदिर के परागण उत्कृष्ट अभिभावक एवं माता-पिता भैया बहन सम्मान समारोह का आयोजन में भाग लिए वही स्कूल के निदेशक अजीत कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया वहीं उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि हमारे विद्यालय वनांचल शिशु विद्या मंदिर के भैया बहन को रिजल्ट एवं सर्टिफिकेट देखकर सामान्य किया गया साथी उनके माता-पिता को भी सर्टिफिकेट सम्मानित किया गया बहुत इसे बच्चों की माता-पिता को गौरवशाली प्राप्त किया और महसूस किया कि मैं अपने बच्चों

को अच्छे स्कूल में नामांकन कराए थे जो आज क्लास ,6,7,8-9 ,10के बच्चों को देखकर बहुत खुशी मिल रही है सचमुच वनांचल शिशु विद्या मंदिर में पढ़ाई अच्छा होने के कारण बच्चे अच्छे परिणाम प्राप्त किया मुख्य अतिथि के डॉ रघुनाथ लाल महत्तो कहा कि बच्चे अच्छे रिजल्ट लाकर अपने माता-पिता को सम्मान किया आगे उनकी उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हैं मौके पर बच्चों के माता-पिता छात्र-छात्राएं और स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षक आए मौजूद थे