
केरेडारी थाना क्षेत्र के मनातू पंचायत अंतर्गत माधोपुर गांव के जंगल में अवैध रूप से लगभग दो एकड़ जमीन में अफीम की खेती को पुलिस ने नष्ट कर दिया। इस अभियान में बड़कागांव एसडीपीओ कुलदीप कुमार के नेतृत्व में केरेडारी पुलिस ने पोस्ता की खेती को नष्ट किया। वहीं केरेडारी थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि माधवपुर गांव में पोस्ते की खेती की सूचना लगातार मिल रही थी जिससे कार्रवाई करते हुए उसे नष्ट किया गया। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी साथ ही बताया कि अफीम की खेती करने वाले लोगों को चिन्हित करने का भी काम किया जा रहा है। थाना प्रभारी ने आम जनता से अपील किया कि उन्हें इस तरह की अवैध अफीम की खेती की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते उसे पर कार्रवाई किया जा सके।