N.O.C समेत विभिन्न मांगों को लेकर मजदूरों ने हर्ल गेट समक्ष प्रदर्शन किया सिन्द्री रोहड़ाबांध स्थित हर्ल के मुख्य गेट जाम कर मजदूरों ने धरना प्रदर्शन किया। फाइनल सेटलमेंट एवं उचित वार्षिक उपस्थिति को लेकर मजदूरों ने हर्ल महा प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। मजदूरों ने बताया कि हम सब श्रमिक टेकनिक F.M.C. के अंतर्गत काम लेने वाली कम्पनी शिल्पी इंनिजनियरिंग प्र. लि. (SEPL) में सतत कार्यत है। अब कम्पनी का कार्य समाप्त हो गया है। जिसके अपरान्त हमलोगो को सितम्बर माह से कार्य से बैठा दिया गया है। कम्पनी अब हम मजदूरों को ना ही NOC दे रही है और न तो फाइनल सेटलमेन्ट ही दे रही है। जिससे हम मजदूरों अन्य किसी कम्पनी में कार्य के लिए सक्षम नही हो पा रहे हैं। यही कारण है कि आज मजबूरन हम सभी मजदूरों को समय पर अपना हक ना मिलने के कारण धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। मजदूरों ने कहा हमें अगर हमारा हक नहीं मिलेगा तो इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे । प्रबंधन भी डराते हैं मगर उनसे हम डरने वाले नहीं है हमें बोलता है आप लोग धरना प्रदर्शन कीजिएगा तो आपके ऊपर हम केस करेंगे मगर हम लोग अपना हक के लिए केस भी खाने के लिए तैयार है।
Posted inJharkhand