पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हरिपुर बाजार मदरसा गौसिया गरीब नवाज की ओर से शुक्रवार को हरिपुर गायघाटा कब्रिस्तान की साफ सफाई किए जाने के साथ लाइट लगाया गया।आगामी दिनों आने वाले सब ए बरात पर्व के मद्देनजर कब्रिस्तान में सफाई अभियान चलाया गया।इस दौरान कब्रिस्तान में उजाला के लिए एक विद्युत पोल लगाने के साथ ही लाइट लगाई गई।वही सुबह से ही हरिपुर गायघाटा क्षेत्र के युवाओं तथा स्थानीय लोगों द्वारा कब्रिस्तान की साफ सफाई किया गया।इस दौरान हरिपुर निवासी जुबैद शेख,राजा मिर्जा,कैफ खान आदि ने कहा कि हरिपुर गायघाटा कब्रिस्तान लगभग 70 वर्ष पुराना है लेकिन कब्रिस्तान की देखभाल नहीं होने के कारण स्तिथि बदहाल है।उन्होंने बताया कि कब्रिस्तान का बाउंड्री वाल टूटा पड़ा है जिस कारण कोई भी जानवर कब्रिस्तान में आना जाना करते रहते है।

वही कब्रिस्तान के अंदर पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है जिसकी वजह से कब्रिस्तान आने वाले लोगों को पानी के लिए व्यापक समस्या से जूझना पड़ता है।इस दौरान फैयाज कुरैशी,अमीर खान,सोहराब कुरैशी,शाकिब खान,टिंकू शेख आदि ने कहा कि वर्षों पुराने इस कब्रिस्तान में हरिपुर,बहुला,गायघाटा आदि संलग्न क्षेत्र के लोग यहां आते है।वही ना ही ईसीएल और ना ही स्थानीय प्रशासन इस कब्रिस्तान की बदहाली को सुधारने के लिए कोई पहल किया है।उन्होंने कहा कि कब्रिस्तान की चारदीवारी टूटी पड़ी है तथा पानी बिजली की कोई व्यवस्था नहीं है।वही साफ सफाई नहीं होने की वजह से कब्रिस्तान के अंदर चारों ओर जंगली पेड़ पौधे उग गए है।उन्होंने कहा कि कई बार ईसीएल तथा पंचायत को कब्रिस्तान की समस्या से अवगत कराए जाने के बावजूद कोई सार्थक पहल नहीं किया गया है।