कैमूर/भभुआ स्लग – जिले के विभिन्न जगहों से खोए हुए 70 मोबाइल का आज एसपी कार्यालय में लोगों के बीच किया गया वितरण एंकर – आज भभुआ एसपी कार्यालय में जिले से विभिन्न जगहों से खोए हुए 70 मोबाइल को एसपी राकेश कुमार सार्जेंट मेजर श्याम बिहारी राय व पुलिस पदाधिकारी के द्वारा लोगों के बीच मोबाइल को वितरण किया गया है। आपको बता दें कि जिले में चोरी हुए मोबाइल या खोए हुए मोबाइल का लोग अपने थाना क्षेत्र में सनहा दर्ज कराते हैं जहां उसी के आधार पर पुलिस द्वारा उद्भेदन कर मोबाइल का खोजबीन किया जाता है जिसके बाद मोबाइल मिलने के बाद जिसका मोबाइल रहता है दर्ज किए गए आवेदन में मोबाइल नंबर पर कॉल कर उस व्यक्ति को बुलाकर उसके मोबाइल को वितरण कर दिया जाता है। वही इस संबंध में कैमूर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताए कि आज 70 मोबाइल का उद्भेदन कर लोगों को बिच वितरण किया गया है।जो एक टीम गठित के माध्यम से सभी मोबाइलों का उद्भेदन किया गया। इससे पहले भी लगभग 250 मोबाइल व दो लैपटॉप को बरामद कर लोगों के बीच वितरण किया गया था। एसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी का मोबाइल और लैपटॉप गुम हो जाता है तो अपने थाना क्षेत्र में सनहा दर्ज करें ताकि हम लोगों के द्वारा मोबाइल को खोजबीन कर उनके पास तक पहुंचाया जा सके। वहीं एसपी कार्यालय पहुंचे लोगों ने कैमूर जिला प्रशासन का सराहना करते हुए बहुत-बहुत बधाई दिया और साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का इस तरह एक्टिव रहे तो हमारा जिला सबसे बेहतर रहेगा और हमारे जिले में भी क्राइम पर कंट्रोल हो सकता है। इसके साथ ही कैमूर एसपी राकेश कुमार को बधाई देते हुए बहुत बहुत धन्यवाद भी दिया है।
Posted inBihar