डी ए वी विद्यालय में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को दी गई विदाई पाकुड़, स्थानीय विद्यालय डी ए वी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 12 वीं कक्षा के लिए फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र छात्राओं को विदाई दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती ने दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षक गणों ने सभी विद्यार्थियों के मस्तक पर तिलक लगाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बता दें कि इस विद्यालय के कुल 33 छात्र- छात्राएं 12 वीं बोर्ड परीक्षा 2025 (सीबीएसई) में सम्मिलित होने जा रहे हैं। इस मौके पर प्राचार्य डॉ चक्रवर्ती ने छात्र – छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब अब उम्र के जिस पड़ाव तक पहुंचे हैं, निश्चितरूप से आपकी मेधा प्रखर हो चुकी है आप स्वयं इस बात के लिए सक्षम हो चुके हैं कि हमें समय का सदुपयोग स्वाध्याय के लिए किस प्रकार करनी चाहिए। अगर आपका उत्तरदायित्व बोध जागृत है तो निश्चितरूप से आप

आगामी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। इसी क्रम में प्राचार्य ने सबों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि अब अगर थोड़ी सी लापरवाही करेंगे तो आपका परीक्षाफल स्वतः प्रभावित होगा। अपने-अपने विषयों की आप पूरी तल्लिनता से अध्ययन कीजिए और कर्मवीर बनकर बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करे और अपने क्षेत्र और विद्यालय का नाम रौशन करें। 12वीं के बच्चों ने मंच पर रैंप वॉक का प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें सभी बच्चे आधुनिक वेश भूषा में बहुत आकर्षक लग रहे थे। अंत में सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।