खबर कैमूर से है जहां जिला में जल्द मिलेगा हज़ारों लाभार्थियों को आवास योजना का लाभ, उप विकास आयुक्त ज्ञान प्रकाश ने दी जानकारी, उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर उपभोक्ताओं द्वारा आवेदन किया गया है, जिसमें 10 जनवरी से लेकर 31 मार्च तक करना है, जिसमें 11 शर्ते थी जिसमें उपभोक्ताओं के पास पहले से आवास ना हो इंकमटैक्स नहीं लगा रहा हो फोर व्हीलर गाड़ी जैसे सुविधा होने वाले को आवास योजना का लाभ नहीं मिलेगा. वहीं इस आवास योजना को लेकर एस सी एसटी वर्ग के उपभोक्ताओं

के लिए 46 परसेंट आरक्षित है,आवास योजना के तहत 11 हजार आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसके सत्यापन के लिए प्रखण्ड स्तरीय ब्लॉक के बीडीओ द्वारा जांच कराकर गरीब असहाय उपभोक्ताओं को आवास योजना का लाभ दिया जाएगा,ताकि गरीब लोग प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ले सकें. वहीं आवास सहायक के खिलाफ मिला पैसे लेकर योजना में नाम जुड़वाने की बात पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि मामला अभी तक मेरे संज्ञान में नहीं आया है अगर ऐसा मामला सामने आता है तो एक टिम के तहत मामले की जांच कराई जाएगी और कमियां पाने पर कार्रवाई अवश्य किया जाएगा।