इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को खेले गए पहले वनडे में भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने डेब्यू किया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम ने हर्षित राणा के शुरुआत ओवर्स में उनकी जमकर कुटाई की। इसके बाद राणा ने दमदार वापसी की और 10वें ओवर में 2 विकेट चटकाए। राणा ने बेन डकेट और हैरी ब्रूक को अपना शिकार बनाया। राणा ने चटकाए 3 विकेट

पहले वनडे में हर्षित राणा ने 7 ओवर गेंदबाजी की और 7.60 की इकोनॉमी से 53 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। मैच के बाद हर्षित राणा ने कन्कशन सब्स्टीट्यूट को लेकर हुए विवाद पर चुप्पी तोड़ी। साथ ही आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब दिया। पहले वनडे के बाद राणा ने कहा, “मेरा मानना है कि लोग हमेशा बात करते रहेंगे। मैं सिर्फ खेलना चाहता हूं। यह अच्छा हो या बुरा। मुझे कोई चिंता नहीं है। मेरा फोकस अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करना है। कभी भी कुछ भी हो सकता है इसलिए मैं हमेशा खुद को तैयार रखता हूं।”