पूर्व मुख्यमंत्री ओर झारखंड के बड़े नेता श्री बाबूलाल मरांडी जी झारखंड के डीजीपी श्री अनुराग गुप्ता जी को पद से हटाने के लिए बड़ी साजिश रच रहे है,क्योंकि झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी डीजीपी अनुराग गुप्ता जी को सहारा के मुद्दे पर जांच करने ओर करवाई करने का आदेश दिया है,जैसे जैसे यह जांच बढ़ेगा इससे भाजपा के कई नेता जो सहारा को संरक्षण दे रहे है उनका चेहरा बेनकाब हो जायेगा ,इसलिए किसी भी तरह से अनुराग गुप्ता जी को पद से हटाने के लिए साजिश किया जा रहा है, गौरतलब हो कि सहारा के

पीड़ित जमाकर्ता झारखंड में करीब 1 करोड़ लोग है जिनका करीब 40 हजार करोड़ रुपए सहारा ने हड़प लिया है,जिसका भुगतान करवाने में कानूनी मदद , पीड़ित लोगों का मुआवजा ,ओर सहारा के अधिकारियों पर करवाई करने का आश्वाशन चुनाव के पहले माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया था ओर इसे अपने घोषणा पत्र में भी लिखा था, आज जब अपने वादे के अनुसार हेमंत सोरेन जी काम कर रहे है तो भाजपा में घबराहट है,ओर इसके लिए बड़ी साजिश के तहत डीजीपी अनुराग गुप्ता को पद से हटाना चाह रहे है