
देवघर जिला के देवीपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बसुलिया में अभिव्यक्ति फाउण्डेशन संस्था द्वारा “बिन उपजाऊ खाद्य पदार्थ” का प्रदर्शनी बच्चों के द्वारा लगाया गया जिसमें सबसे ज्यादा संख्या में खाद्य पदार्थ लाने वाले छात्र छात्राओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया गया और सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में जंगल से मिलने वाले फल एवं सब्ज़ियों के साथ ही औषधीय पौधों की जानकारी को बढ़ावा देना एवं उनका सरक्षण करने के महत्व पर ध्यान केंद्रित करना था। बच्चों में जागरूकता का यह कार्यक्रम देवीपुर प्रखंड में अभिव्यक्ति फाउंडेशन के हरित विकास परियोजना के परियोजना समन्वयक अमित दीप मिश्रा के नेतृत्व में चलाया जा रहा जिसमें संस्था के सचिव कृष्ण कांत जी का पूरा मार्गदर्शन बना हुआ है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक गणों का सहयोग रहा साथ ही इस मौक़े पर अभिव्यक्ति फाउण्डेशन परिवार से मनोज कुमार यादव मौजूद थे।