स्थान-रामगढ़,झारखण्ड रिपोर्ट-शिव शंकर तिवारी स्लग-फ्रांस की गिसेल बुसान नें किया जरीना खातून संग्रहालय सह-शोध केंद्र का दौरा-रख-रखाव पर जताया चिन्ता,कहा सहेजने की है आवश्यकता फ्रांस की गिसेल बुसान और विरासत ट्रस्ट हजारीबाग के जस्टिन इमाम ने चितरपुर स्थित जरीना खातून संग्रहालय सह शोध केंद्र का दौरा किया संग्रहालय में प्रदर्शित पुरापाशन काल.मध्य पाषाण काल,नवपाषाण काल तथा महापाषाण काल के अवशेषों का निरीक्षण किया।साथ ही संग्रहालय के पांडुलिपियों को देखा संग्रहालय को देखकर उन्होंने कहा कि इतनी छोटी सी जगह में इस तरह का संकलन आश्चर्य करती है वहीं उन्होंने पूरा अवशेषों के रखरखाव के संबंध में गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा काम है जिसे संग्रहालय के निदेशक फैयाज अहमद व उनके साथी कर रहे हैं।साथ उन्होंने रामगढ़ जिला के महापाषाणनीय स्थलों का भ्रमण किया निरीक्षण के दौरान गिसेल बुसान ने कहा की रामगढ़ पुरातात्विक दृष्टि से बहुत अमीर है किंतु मैं इन स्थलों को देखकर बहुत आश्चर्यचकित हूं की समुचित इनका रखरखाव नहीं हो पा रहा है और जो हैं वह भी खत्म होते जा रहे हैं जिन्हे संरक्षण की जरूरत है।
Posted inJharkhand