
जमुई में बुधवार देर रात बड़ा हादसा हो गया है। तेज रफ्तार ने एक बार फिर कहर बरपाया है। भीषण सड़क हादसा में ट्रैक्टर से दबकर तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और चार युवक घायल हो गए, जिसमें तीन युवकों को पटना रेफर किया गया है। घटना बुधवार और गुरुवार की मध्य रात्रि 1:00 बजे मलयपुर थाना क्षेत्र के सुगिया टांड़ गांव के पास की है। मृतक युवकों की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के भजौर गांव निवासी छेदी पासवान के पुत्र बबलू कुमार तथा मलयपुर थाना क्षेत्र के नरसौता गांव निवासी सुनील तांती के पुत्र प्रकाश कुमार, कामों यादव के पुत्र संजीत कुमार के रूप में हुई है।