प्रयागराज महाकुंभ का मेला घूमने के दौरान लापता हुई सुनैना का मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज में मिला शव, पहचान होने पर यूपी पुलिस शव लाई कैमूर, देखने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़, परिजनों का हुआ रो रो कर बुरा हाल, मृतिका भभुआ थाना क्षेत्र के कोरी गांव निवासी उदय प्रताप सिंह की 55 वर्षीय पत्नी सुनैना देवी बताई जाती है. बता दें कि आज उत्तर प्रदेश प्रयागराज की पुलिस ने कैमूर पुलिस को सूचना देते हुए शव को भभुआ सदर थाना लाया है, वहीं मृतिका के पति उदय प्रताप सिंह ने बताया कि मेरी पत्नी मौनी अमावस्या के दिन 29 जनवरी को अमावस्या स्नान करने के लिए प्रयागराज महाकुंभ नहाने गई थी जहां भगदड़ में उसकी मौत हो गई,

वहीं 4 दिन बाद भी घर नहीं लौटी तो परिजनों द्वारा थाना में आवेदन दिया गया और कुंभ मेला में जाकर खोजबीन करने लगे, उसके बाद भी मृतिका का कोई पता नहीं चला,वहीं मंगलवार को जब उसका बेटा विष्णु एवं परिजन मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एनाटॉमी विभाग पहुंचे तो वहां परिजनों को सुनैना देवी का शव मिला, उन्होंने बताया कि सुनैना देवी अपने रिश्तेदारों के संग मौनी अमावस्या पर कुम्भ का स्नान करने गई थी,जहां अचानक हुई भगदड़ में सुनैना देवी का साथ परिजनों से छूट गया जहां भगदड़ में सुनैना देवी की मौत हो गई वहीं साथ गए परिजनों द्वारा भी काफी खोजबीन करने के बाद नहीं मिली तो वह घर लौट आए और सारी बात बताए, वहीं परिजनों का आरोप है कि मेडिकल कॉलेज में बिना पोस्टमार्टम के ही शव देने का दबाव बनाया जा रहा है, और बेटे से जबरन बिना पोस्टमार्टम के शव लेने की बात लिखवाई गई है, वहीं साथ में आए उत्तर प्रदेश के पुलिस विजय कुमार ने बताया कि महिला की मौत हो गई थी जिसको प्रयागराज थाना के इंस्पेकर के द्वारा शव के साथ मुझे कैमूर जाने के लिए कहा गया था जिस आदेश पर मैं एंबुलेंस से शव भभुआ थाना में लाया हु और परिजनों को सौंप दिया हूं।