तहसील कार्यालय में राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट द्वारा राज्य आंदोलनकारियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर कहा राज्य आंदोलनकारियों द्वारा आंदोलन कर अपनी जान पर खेलकर इस राज्य की स्थापना में योगदान दिया वह उनका बहुत बड़ा योगदान है और जिस मकसद से उत्तराखंड राज्य को बनाया गया।उस मकसद को पूरा करने के लिए जनता व अधिकारियों की पूरी जिम्मेदारी है जिन राज्य आंदोलनकारियों द्वारा उत्तराखंड को बनाने के लिए संघर्ष किया गया उनके सपनों को साकार करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।राज्य आंदोलनकारी डॉ नरेंद्र खत्री खत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा जिस समय राज्य आंदोलन करने के लिए आवाज उठाई गई उस समय उत्तराखंड यूपी में था उधर गढ़वाल में युवाओं द्वारा आंदोलन किया जा रहा था और यहां खटीमा रुद्रपुर काशीपुर बाजपुर आदि क्षेत्रों की कमान युवा छात्रों को सौंपी गई थी और बाजपुर की कमान मुझे सौंपी गई थी राज्य को अलग करने की रणनीति लखनऊ में तैयार की गई थी उसके बाद राज्य आंदोलनकारियों ने पीछे मुड़कर नहीं देखा बड़ा संघर्ष किया पुलिस की लाठियां खाई और जेल भी गए इस उत्तराखंड राज्य को यूपी से अलग कर बनाया गया।
Posted inLatest Story