आज की बड़ी खबर ओड़िशा के राउरकेला से आई है, जहां एक मालगाड़ी पटरी से उतरकर पास की बस्ती में घुस गई है। इस हादसे से इलाके में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।मालगाड़ी की तीन बोगियां ट्रैक से उतर कर बस्ती इलाके में घुस गईं, जिससे मुख्य रास्ता बंद हो गया है। मालगोदम रेलवे गेट और बसंती रोड के बीच का मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है, जिससे आसपास के लोगों को भारी दिक्कत हो रही है। रेलवे और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है। राउरकेला एसपी के मुताबिक, हादसा रेलवे के तकनीकी संचालन के दौरान हुआ है। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के घायल होने या जान जाने की सूचना नहीं मिली है। दक्षिण

पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि खाली कंटेनर रेक को प्लेस करते वक्त बोगियां बफर जोन और डेड एंड को तोड़ते हुए बस्ती में घुस गईं। यह बोगियां खाली थीं और दीवार तोड़ते हुए लगभग 10 मीटर तक बस्ती में घुस गईं।रेलवे ने जांच शुरू कर दी है कि यह हादसा कैसे हुआ। फिलहाल राहत कार्य तेजी से चल रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही रेलवे ट्रैक पर यातायात सामान्य हो जाएगा।लोगों से अपील की गई है कि जब तक रास्ता पूरी तरह साफ नहीं हो जाता, वे वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें और प्रशासन की हिदायतों का पालन करें।