जीतपुर स्थित पिपरा मुहल्ले में भव्य वीणा के बीच बिराजमान मां सरस्वती की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. बताते चलें कि यहां कई वर्षों से मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है,वहीं हर वर्ष अलग अलग थीम पर भव्य पूजा पंडाल का निर्माण किया जाता है जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहता है. इसी क्रम में इस बार पूजा समिति द्वारा इस बार भी ऐसा भव्य पूजा पंडाल बनाया गया है जो लोगों के बीच

आकर्षण का केंद्र बना है,इस वर्ष भव्य वीणा के बीच मां सरस्वती स्थापित की गई है,जहां श्रद्धालु मां सरस्वती का दर्शन कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर साहू मुहल्ला में सरस्वती पूजा के मौके पर भक्ति जागरण का आयोजन किया गया जहां कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया,वहीं कार्यक्रम के दौरान मां दुर्गा,श्रीराधा कृष्ण, मां दुर्गा सहित कई झाकियां लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रही.