गुजरात के सूरत से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां खाने में कमी की वजह से शादी की रस्म रद कर दी गई थी, इसके बाद दुल्हन पुलिस के पास गई और थाने में रस्म पूरी की। पुलिस उपायुक्त (DCP) आलोक कुमार ने बताया कि यह मामला सूरत के वराछा इलाके का है, जहां रविवार को लक्ष्मी हॉल में अंजलि कुमारी और राहुल प्रमोद महतो नाम के कपल की शादी हो रही थी। दूल्हा-दुल्हन दोनों ही बिहार के रहने वाले थे। दूल्हा-दुल्हन ने शादी मंडप में विवाह की लगभग सारी रस्में पूरी कर ली थीं। तभी दूल्हे के परिवार ने बारातियों और मेहमानों को परोसे जा रहे भोजन में कमी के कारण शादी की चल रही रस्मों को अचानक रोक दिया।

दूल्हे पक्ष ने शादी से किया इनकार शादी के हॉल में, कपल ने लगभग अपनी रस्में पूरी कर ली थीं, जब रिश्तेदारों और मेहमानों को परोसे जा रहे भोजन की कथित कमी के कारण दूल्हे के परिवार ने समारोह को अचानक रोक दिया। ज्यादातर रस्में पूरी हो चुकी थीं। पुलिस ने आगे बताया, केवल मालाओं का आदान-प्रदान बाकी रह गया था। दोनों परिवारों के बीच भोजन की कथित कमी को लेकर बहस हुई, जिसके बाद दूल्हे पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया।